UP School closed: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के दूसरी लहर की रफ़्तार को देखते हुए पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है. साथ ही कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को हर समय बनाए रखते हुए संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने सभी तरह के उपाय सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. सरकार ने कहा है कि कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता के साथ किया जाय और संदिग्ध मामलों में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएं और फोकस टेस्टिंग पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया है.


प्रदेश के 8वीं तक के सभी स्कूल 04 अप्रैल 2021 तक किए गए बंद: कोरोना के दूसरी लहर के संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश के 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 04 अप्रैल 2021 यानि कि रविवार तक बंद करने का फैसला किया है. इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा दूसरे विद्यालयों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराने का भी निर्देश दिया है.




वैक्सीनेशन के लिए सरकारी कर्मियों को मिलेगा अवकाश: सरकार ने वैक्सीनेशन करने वाले सरकारी कर्मियों को वैक्सीनेशन कराने की डेट पर अवकाश देने का भी निर्देश दिया है. साथ ही सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मियों के लिए भी वैक्सीनेशन की डेट पर अवकाश की व्यवस्था किए जाने का भी निर्देश दिया है.


होली की वजह से पहले 31 मार्च तक के लिए किए गए थे सभी स्कूल बंद: इसके पहले यूपी सरकार ने होली की वजह से प्रदेश के सभी स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद किए थे. इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन किसी जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए प्रशासन से अनुमति जरूर लेनी होगी. इधर प्रदेश में हर दिन नए कोरोना मरीज मिलने का भी सिलसिला जारी है. वहीँ लखनऊ में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या करीब 03 हजार तक पहुंच गई है.  




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI