UP के स्कूलों में नहीं रद्द होंगी 1 से 15 सितंबर के बीच की छुट्टियां, शासन ने वापस लिया आदेश
UP School Holidays: यूपी के स्कूलों में 1 से 15 सितंबर के बीच होने वाली छुट्टियां कैंसिल नहीं की जाएंगी. इस बाबत शासन ने नया आदेश पारित किया है और पुराने ऑर्डर को खारिज कर दिया है.
UP School Holidays Latest News: उत्तर प्रदेश के स्कूलों की छुट्टियों के संबंध में नया ऑर्डर आया है. इसके तहत 1 से 15 सितंबर के बीच जो छुट्टियां पड़ रही थी वो कैंसिल नहीं की जाएंगी और जिन दिनों में स्कूल बंद होना तय हुआ है, उन दिनों में स्कूल बंद रहेगा. दरअसल यूपी के स्कूलों में 1 से 15 सितंबर के बीच स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्कूलों में हर दिन इससे संबंधित कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इस वजह से इस बीच पड़ रही छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया था.
क्या था पुराना आदेश
बता दें कि पुराने आदेश के मुताबिक बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश ने घोषणा की थी कि 1 से 15 सितंबर के बीच जो भी छुट्टियां पड़ रही हैं, वो कैंसिल की जाती हैं. इस बीच जन्माष्टमी और चेहल्लुम त्योहार पड़ रहे थे लेकिन इस बीच स्कूल खोलने की बात की गई थी. हालांकि ताजा आदेश में ये ऑर्डर वापस ले लिया गया है.
संडे को भी बंद रहेंगे स्कूल
पुराने आदेश के तहत पिछले 15 दिन के अंडर पड़ने वाले रविवार के दिन भी स्कूल खोले जाने की बात कही गई थी. यानी न त्योहार की छुट्टी मिलनी थी और न ही साप्ताहिक. इस पर टीचर्स ने अपनी नाराजगी जतायी थी और इस आदेश को गलत बताया था.
बदला आदेश
यूपी के स्कूलों में इस दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और स्कूलों से पुराने सामान, कचरा आदि को हटाया जाएगा. हर दिन का प्लान तय है और हर दिन कुछ न कुछ एक्टिविटी होगी. जैसे एक दिन शपथ ग्रहण तो एक दिन जागरुकता दिवस. एक दिन हाथ धुलाई दिवस तो एक दिन कुछ और. इस वजह से छुट्टी कैंसिल की गई थी. लेकिन नये आदेश के मुताबिक अब जो कार्यक्रम है वह प्लान के मुताबिक ही चलेगा बस छुट्टी होने पर उसे अगले दिन के लिए शिफ्ट कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: AAI में निकली भर्ती, एक लाख से ज्यादा है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI