Schools Closed: UP के इस जिले में इन तारीखों पर बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, ये है वजह
UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश के इस जिले में आने वाली 8 से 16 जुलाई के बीच स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. ये नियम सभी संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा. इसके पीछे वजह क्या है, आइये जानते हैं.
UP School, College To Close On These Dates: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में आने वाले दिनों में करीब डेढ़ हफ्ते के लिए स्कूल और कॉलेज बंद होने वाले हैं. ये नियम सभी स्कूल और कॉलेज यानी सरकारी और प्राइवेट दोनों पर लागू होता है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई 2023 तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इसके पीछे वजह कांवड़ यात्रा है. इस बाबत जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएं.
सभी स्कूलों पर लागू होगा नियम
ये नियम सभी स्कूल और कॉलेजों पर लागू होगा और हर संस्थान इसके दायरे में आएगा. ये फैसला जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने सुनाया और कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी प्राइवेट इंस्टीट्यूट और स्कूल व कॉलेज 8 से 16 जुलाई यानी नौ दिन बंद रखा जाएगा. यही नहीं कांवड़ यात्रा की तैयारी पर भी पूरी नजर रखी जाएगी ताकि किसी तरह की कोई समस्या न हो.
सीसीटीवी से लेकर पुलिस तक, तैयारी पूरी
कावड़ यात्रा की व्यवस्था ठीक तरह से हो इसके लिए जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. यही नहीं जो इलाके सेंसिटिव की कैटेगरी में आते हैं उनमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके लिए करबी 1379 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. यही नहीं करीब 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है ताकि यात्रा में किसी प्रकार की समस्या न आए.
यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट भी आज होगा जारी
इस बीच यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की स्क्रूटनी परीक्षा के नतीजे भी आज जारी किए जाएंगे. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे रिलीज होने के बाद परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upmsp.edu.in.
यह भी पढ़ें: साउथ वेस्टर्न रेलवे में 900 से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI