UP School Reopening: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. प्रदेश में 9वीं से 12वी तक के स्कूल सोमवार से खुल चुके हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और कहा था कि रक्षा बंधन के बाद स्कूलों में शिक्षा सुनिश्चित की जाए. जिसके बाद संभावना जताई जा रही ही है कि राज्य में छठी से आठवीं कक्षा के लिए 23 अगस्त से कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं. वहीं पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए एक सितंबर से कक्षाएं शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है.


इस बीच, सीएम आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि राज्य सरकार की प्रभावी रणनीति और निरंतर प्रयासों के कारण, कोविड -19 संक्रमण दर में कमी आई है


सोमवार से हायर और सेकेंडरी छात्रों के लिए शुरू हो चुकी हैं क्लासेज


गौरतलब है कि स्टेट लेवल हेल्थ एक्सपर्ट एडवाइजरी कमेटी की सिफारिशों के अनुसार सेकेंडरी, हायर, टेक्निकल और वोकेशनल संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार से फिजिकल मोड में शिक्षा शुरू कर दी गई है. हर जगह दो पालियों में क्लासेज चलाने के निर्देश हैं साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन अनिवार्य किया गया है.


इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.


इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन



  1. कक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी.

  2. दोनों पालियों में छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत होगी.

  3. अभिभावकों की अनुमति के बाद ही छात्र पढ़ाई के लिए स्कूल आ सकेंगे


कोचिंग संस्थान खोलने के भी निर्देश


इसके साथ ही प्रदेश में कोचिंग संस्थान खोलने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. कोचिंग संस्थान के प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं. कोचिंग संस्थानों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है. 


ये भी पढ़ें


UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


Allahabad HC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने RO, ARO के सैकड़ों पदों पर निकाली भर्तियां, यहां देखें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI