UP Schools Reopen: यूपी में 50 फीसदी क्षमता के साथ 16 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, ये हैं शर्तें
UP School Reopening: उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं. इस दौरान स्कूल प्रशासन को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज फिर से खुल गए हैं. वहीं कई राज्यों ने घोषणा की है कि वे आने वाले दिनों में स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान फिर से खोल देंगे. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्कूल खोलने का एलान कर दिया है. यूपी में स्कूल 16 अगस्त से सभी कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ फिर से खुल जाएंगे.
यूपी में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले
फिलहाल उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं. इस दौरान स्कूल प्रशासन को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. इसके तहत टीचर्स , छात्रों और स्टाफ को स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य है. स्कूलों में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी. साथ ही छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने परिजनों की लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा. लिखित सहमति ना होने पर छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
यूपी में 1 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी
वहीं प्रदेश सरकार ने 1 सितंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने के भी आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोमोटेड छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी
पंजाब,उत्तराखंड में आज से खुले स्कूल
गौरतलब है कि मार्च 2020 से भारत में कोरोनावायरस महामारी के कारण देश भर के स्कूल बंद हैं. हालांकि कुछ राज्यों ने सितंबर 2020 के बाद सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू कर दी थीं, लेकिन इस साल की शुरुआत में कोविड -19 मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया और ऑनलाइन मोड से टीचिंग-लर्निंग जारी रखी गई. वहीं अब कोरोना मामले घटने के बाद कई राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं. गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र में जुलाई में ही हायर क्लासेज के स्कूल खोल दिए गए थे वहीं आज पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड व छत्तीसगढ़ में स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि इस दरौन स्कूलों को जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI