UP Schools To Take Admissions Through WhatsApp: कोरोना वायरस ने देश दुनिया के काम करने का तरीका काफी हद तक बदल दिया है. चाहे कोई भी क्षेत्र हो सभी में अब नये तरीकों से काम हो रहा है. इसमें भी दो बिंदु सबसे महत्वपूर्ण हैं जो तेजी से उभरे हैं. पहला तो लगभग हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और दूसरा सोशल मीडिया के विभिन्न सोर्सेस का पहले से कहीं ज्यादा प्रयोग. वर्तमान माहौल में ऑनलाइन एजुकेशन ने जिस तेजी से अपने पांव पसारे हैं, ऐसा लगने लगा है कि भविष्य यही है. अगर ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा नहीं होती तो पता नहीं कब तक कक्षाएं संचालित नहीं हो पातीं और न ही विभिन्न ऑनलाइन एक्टिविटीज़ में स्टूडेंट्स को इनवॉल्व करना संभव होता. खैर सोशल मीडिया ने इस मौके पर बड़ी मदद की है जो आगे भी जारी रहेगी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक यूपी के स्कूलों में अगली कक्षा में एडमिशन केवल एक व्हॉट्सएप टेक्स्ट से हो सकेंगे.


लॉकडाउन के बाद जमा करें डॉक्यूमेंट्स –


कोरोना से बचने के लिये यूपी गर्वनमेंट ने यहां के एजुकेशन डिपार्टमेंट को निर्देशित किया है कि यहां का कोई भी स्कूल व्हॉट्सएप पर एडमीशन ले सकता है. अगले एकेडमिक सेशन में एडमिशन लेने के लिये अभिभावकों को स्कूल द्वारा उपलब्ध कराये गये फोन नंबर पर सिर्फ एक टेक्स्ट मैसेज भेजना है और उनकी यह रिक्वेस्ट रजिस्टर कर ली जाएगी. कोई भी स्कूल इस माध्यम का उपयोग करके अपने यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन दे सकता है. एक बार लॉकडाउन हटने और स्थितियां सामान्य होने के बाद स्टूडेंट्स स्कूल जाकर अपने पिछले क्लास के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकते हैं और बाकी औपचारिकताएं भी पूरी कर सकते हैं. लखनऊ के कई सेकेंडरी स्कूलों ने तो इस प्रक्रिया से एडमीशन लेना भी शुरू कर दिया है. इस तरीके से इनरोल कराने की सुविधा मिलने से लाखों स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली है. उत्तर प्रदेश सरकार ऑनलाइन एजुकेशन को भी खासा प्रमोट कर रही है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI