UP Shikshak Bharti: यूपी में 17 हजार टीजीटी, प्रवक्ता-प्रिंसिपल की होगी भर्ती, 31 अक्टूबर तक आ सकता है नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए 31 अक्टूबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
UPSESSB TGT PGT Principal Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जल्द ही UP TGT PGT शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. यह नोटिफिकेशन 31 अक्टूबर 2020 को जारी किया जा सकता है. यह भर्ती उत्तर प्रदेश के साढ़े चार हजार से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के लगभग 17 हजार पदों पर होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 31 अक्टूबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी है. इन पदों पर जुलाई 2021 से पहले नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड {UPSESSB} के अध्यक्ष वीरेश कुमार ने 21 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक कर रिक्त पदों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12949, प्रवक्ता या पीजीटी के 2609 के साथ ही संस्था प्रधान या प्रधानाचार्य के 1453 कुल 17,011 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया था. परन्तु उसके बाद कुछ पदों पर समायोजन के चलते रिक्तियों की संख्या कुछ कम हो गई है.
विदित हो कि टीजीटी –पीजीटी शिक्षकों की भर्ती चार बाद और संस्था के प्रधान और प्रधानाचार्य के पदों पर सात साल बाद भर्ती होने जा रही है. पहली बार इस भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को दी जायेगी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के अनुपालन में सहयता प्राप्त कॉलेजों में पहले से शिक्षण कार्य कर रहें तदर्थ शिक्षकों से भी आवेदन लिए जायेंगें. उन्हने उनके सेवाकाल के अनुरूप वेटेज दिया जायेगा. सेवाकाल का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगें. इन भर्तियों में एमएड, पीएचडी और खेल का वेटेज नहीं दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI