UP Teacher Eligibility Test 2021 Exam Date update: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 {यूपी-टीईटी 2020} का आयोजन 7 मार्च को प्रस्तावित है. शासन से इसकी अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से यूपी टीईटी 2020 परीक्षा का संशोधित प्रस्ताव एक बार फिर शासन को भेज दिया गया है. इसके पहले फरवरी 2021 के अंत में परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन शासन से अनुमति मिलने में देर होने से अब 7 मार्च 2021 की तिथि प्रस्तावित की गई है.

यूपी-टीईटी 2020 परीक्षा कब होगी?

सूत्रों का कहना है कि यूपी टीईटी 2020 {UPTET 2020} की परीक्षा के लिए प्रस्तावित तारीख 7 मार्च  के लिए शासन से 10-15 दिन में अनुमति मिल गई तो ठीक है अन्यथा यह परीक्षा पंचायत चुनाव के बाद कराई जा सकेगी. सूत्रों के मुताबिक़ परीक्षा संस्था ने परीक्षको आयोजित कराने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एनआईसी के अफसरों से वार्ता भी हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि  शासन की अनुमति मिलने के तुरंत बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस प्रक्रिया में करीब एक महीने का समय लगेगा. उसके बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षा कराई जाएगी.

बतादें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल टीईटी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. सीटीईटी की तारीखें फाइनल होने के बाद राज्य सरकार ने भी नवंबर मध्य में टीईटी के लिए अनुमति दे दी थी. 2020 की टीईटी में 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है.

यूपी टीईटी:  परीक्षा पैटर्न

यूपी टीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के लिए होता है जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है.  यूपी टीईटी परीक्षा के दोनों पेपरों में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं. यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के दोनों पेपर में 150-150 प्रश्न होते हैं. हर प्रश्न एक मार्क्स का होता है.  हर पेपर की परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है.

यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न पेपर 1

विषय प्रश्‍नों की संख्‍या (अंक) कुल समय
बाल विकास एवं अध्‍यापन 30 प्रश्न (30 अंक) 2 घंटा 30 मिनट
गणित 30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 1 (हिन्‍दी) 30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक) 30 प्रश्न (30 अंक)
पर्यावरण अध्ययन 30 प्रश्न (30 अंक)
कुल 150 प्रश्न (150 अंक)

यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न पेपर 2

विषय प्रश्‍नों की संख्‍या (अंक) कुल समय
बाल विकास एवं अध्‍यापन 30 प्रश्न (30 अंक) 150 मिनट
भाषा - 1 30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा - 2 30 प्रश्न (30 अंक)
विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान 60 प्रश्न (60 अंक)
कुल 150 प्रश्न (150 अंक)


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI