UP TET 2021: यूपी TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें एग्जाम डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई
UP TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर ली जा सकती है.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट या UP TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे ज्यादा डिटेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नोटिफिकेश चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 है.
UP TET 2021 प्राइमरी लेवल के कक्षा 1 से 5 तक के टीचर्स की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. यह अपर प्राइमरी लेवल के कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए भी आयोजित किया जाता है. बता दें कि यूपी TET परीक्षा पहले आयोजित की जानी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण इसमें देरी हुई.
UP TET 2021 तारीखें
- UP TET 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2021
- UP TET 2021 रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि - 26 अक्टूबर 2021
- UP TET 2021 आवेदन पत्र प्रिंट करने या पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 27 अक्टूबर 2021
- UP TET 2021 एडमिट कार्ड - 17 नवंबर 2021
- UP TET 2021 परीक्षा- 28 नवंबर 2021
- UP TET 2021 आंसर-की जारी होने की तिथि - 2 दिसंबर 2021
- यूपी टीईटी 2021 परिणाम - 28 दिसंबर 2021
UP TET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
- अब UP TET 2021 टैब पर क्लिक करें,एक नई विंडो खुलेगी.
- उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा जिसमें लिखा है, "यूपी टीईटी रजिस्ट्रेशन."
- उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, अपना रजिस्ट्रेशन वेरिफाई भी करना होगा और फिर आवेदन पत्र भरना होगा.
- पेपर 1 के लिए, उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
- उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि उनके हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट भी लेकर रख लें.
UP TET 2021 एग्जाम डिटेल्स
- पेपर 1 और पेपर 2 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- पेपर 1 उन लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाएंगे.
- पेपर 1 एमसीक्यू फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा और यह 150 अंकों का होगा.
- पेपर 1 में भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन और बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से प्रश्न पूछे जाएंगे.
- पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे.
- पेपर 2 MCQ मोड में 150 मिनट के लिए आयोजित किया जाएगा.
- उम्मीदवारों से भाषा, विज्ञान और गणित या विज्ञान और सामाजिक विज्ञान, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से प्रश्न पूछे जाएंगे.
नोट-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले पूरा ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें
Fssai Recruitment 2021 : फूड सेफ्टी विभाग में 254 पदों पर निकली भर्तियां, कल से करें आवेदन
UPPSC GIC Answer Key 2021: आयोग ने भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी की, 13 अक्टूबर तक कराएं आपत्ति दर्ज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI