UP University Exams: 06 जुलाई 2020 को जारी यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइन्स के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन ने भी यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षा कराने के मामले में कवायद शुरू कर दिया है. शासन ने सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितम्बर 2020  तक यूजी फाइनल ईयर और पीजी लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने का सुझाव दिया है. जहां तक रिजल्ट जारी करने का सवाल है तो शासन की तरफ से 15 अक्टूबर 2020 तक यूजी फाइनल ईयर का रिजल्ट और 31 अक्टूबर 2020 तक पीजी लास्ट सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है.


यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षा के मामले में शासन की मंशा के अनुरूप ही उच्च शिक्षा (प्रयागराज) के डायरेक्टर डॉ. आरके चतुर्वेदी ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को यूजीसी की गाइडलाइन भेज दिया है. साथ में 23 जुलाई 2020 तक सभी विश्वविद्यालयों को अपनी-अपनी विस्तृत कार्ययोजना उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.


काशी विद्यापीठ में 21 जुलाई 2020 को होगी हेड:


डीन की बैठक- यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर शासन की तरफ से दिए गए सुझावों और 23 जुलाई 2020 तक उच्च शिक्षा निदेशक को विस्तृत कार्ययोजना उपलब्ध करने के उद्देश्य से महात्मा गांधी विद्यापीठ ने 21 जुलाई 2020 को हेड-डीन की बैठक बुलाई है. इस बैठक में परीक्षा कराने की तारीख और छात्रों को प्रमोट करने की रूपरेखा तय की जाएगी. हेड-डीन के बैठक में तय किए गए प्रस्ताव को परीक्षा समिति में भी रखा जाएगा.


सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय में भी कार्य योजना बनाने हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित:


इस मामले में विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने भी तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है. इस समिति में छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो. राम पूजन पांडेय सहित दर्शन संकाय के अध्यक्ष प्रो.सुधाकर मिश्र  और सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेश कुमार मिश्र शामिल है. इस समिति का संयोजक प्रो. राम पूजन पांडेय को बनाया गया है. इस समिति को 21 जुलाई 2020 तक कुलपति के समक्ष विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करना है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI