UP Pharmacist Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश में फार्मेसी डिप्लोमा होल्डर के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 4 हजार से अधिक फार्मासिस्टों के पदों को जल्द भरने जा रही है. मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के कुल 11,896 पद स्वीकृत हैं जिसमें से इस समय 4,000 से अधिक पद रिक्त हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फील्ड में फार्मासिस्ट के कुछ और पद रिक्त पड़े हैं. जिनका ब्यौरा मंगाया जा रहा है. इसके आने के बाद सभी पदों का संकलन किया जाएगा. उसके बाद उनके नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के मूल पद के बाद जो पद होते हैं जैसे-चीफ फार्मासिस्ट, प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी), विशेष कार्याधिकारी (फार्मेसी) तथा संयुक्त निदेशक (फार्मेसी), वे पूर्णतया पदोन्नति के पद हैं. अर्थात इनपर सीधे नियुक्ति न होकर प्रमोशन के द्वारा भरे जाते हैं. फार्मासिस्ट के बाद तुरंत ऊपर चीफ फार्मासिस्ट का पद होता है. प्रदेश में इस समय चीफ फार्मासिस्ट के 650 पद खाली पड़े हैं. वहीँ प्रभारी अधिकारी के 70 पद रिक्त पड़े हैं. यदि इन पदों को अर्ह फार्मासिस्टों के प्रोन्नत के द्वारा भर दिए जाएँ तो फार्मासिस्ट के रिक्त पदों की कुल संख्या 5000 के करीब पहुँच जायेगी.
फार्मासिस्ट के अन्य संवर्ग में खाली पड़े पदों का विवरण
- प्रभारी अधिकारी- 70 पद
- चीफ फार्मासिस्ट- 650 पद
शैक्षिक योग्यता:
फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्त होने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान से विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा वह एलोपैथ में फार्मेसी में डिप्लोमा भी किया हो.
उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट भर्ती: कैसे होती है नियुक्ति
उत्तर प्रदेश में फार्मासिस्ट की नियुक्ति एक उच्च स्तरीय समिति करती है. इस समिति का गठन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक द्वारा किया जाता है. फार्मासिस्टों की नियुक्ति के अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) या मुख्य चिकिसा अधीक्षक (सीएमएस) होते हैं.
उत्तर प्रदेश में फार्मासिस्ट के खाली पड़े पदों की वर्तमान स्थिति
- पदनाम: फार्मासिस्ट
- स्वीकृत पद: 11,896
- रिक्त पद: 4000+
- वेतनमान: 5200-2000-9300
- ग्रेड पे: 2800-4200
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI