UP विधान परिषद एग्जाम एडमिट कार्ड upvidhanparishad.nic.in पर होगा जारी, RO समेत अन्य पदों के लिए परीक्षाएं 22 से, पढ़े डिटेल्स
UP Vidhan Parishad RO & other Exam Admit card: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कॉपी राइटर, सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही किया जाएगा जारी.
![UP विधान परिषद एग्जाम एडमिट कार्ड upvidhanparishad.nic.in पर होगा जारी, RO समेत अन्य पदों के लिए परीक्षाएं 22 से, पढ़े डिटेल्स UP Vidhan Parishad Recruitment Exam Date declared for RO and various vacancy Admit Card to be released soon UP विधान परिषद एग्जाम एडमिट कार्ड upvidhanparishad.nic.in पर होगा जारी, RO समेत अन्य पदों के लिए परीक्षाएं 22 से, पढ़े डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02180335/NEET-JEE-EXAM_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Vidhan Parishad RO & Other Recruitment Exam Date & Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश परिषद में कॉपी राइटर, सहायक समीक्षा अधिकारी (रिव्यू ऑफिसर), अपर निजी सचिव, शोध सहायक, सुरक्षा सहायक (महिला), संपादक, विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन व अनुसेवक {चपरासी} के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी गई है. ये लिखित प्री परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. इसके लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय { UPLCS } द्वारा जल्दी ही परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. परीक्षा का एडमिट कार्ड UPLCS की ऑफिशियल वेबसाइट upvidhanparishad.nic.in पर अपलोड किया जायेगा. वे कैंडिडेट्स जो उत्तर प्रदेश विधान परिषद कॉपी राइटर, सहायक समीक्षा अधिकारी सहित अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किये हैं वे यहां से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय ने कॉपी राइटर, सहायक समीक्षा अधिकारी (रिव्यू ऑफिसर), अपर निजी सचिव, शोध सहायक, सुरक्षा सहायक (महिला), संपादक, विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन व अनुसेवक {चपरासी} के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रक्रिया 18 सितंबर 2020 से शुरू होकर 12 अक्टूबर 2020 तक चली थी. इस लिए परीक्षा शुल्क 13 अक्टूबर 2020 तक जमा किया जा सकता था. ऑनलाइन आवेदन स्वीकार (submit) किए जाने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2020 थी.
भर्ती नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस विज्ञापन के तहत अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा. इसके साथ ही अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शुल्क भी जमा करना होगा.
आवेदन शुल्क: सामान्य कैंडिडेट्स के लिए 1050 रूपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 800 रुपए तय है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)