UP Vidhan Sabha Sachivalaya Prelims Admit Card 2021: उत्तरप्रदेश विधानसभा सचिवालय में समूह ख एवं समूह ग के अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती के लिए 24 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. जो कैंडिडेट्स उत्तरप्रदेश विधानसभा सचिवालय में समीक्षा ऑफिसर, सहाय समीक्षा ऑफिसर, सहायक वैयक्तिक सचिव, सुरक्षा अधिकारी समेत अन्य पदों पर भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अप्लाई किये थे वे अपने एडमिट कार्ड सचिवालय के ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं.


कैंडिडेट्स इसके अलावा यूपी विधान सभा सचिवालय प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी डाउनलोड कर सकते है. कैंडिडेट्स यह एडमिट कार्ड 16 जनवरी को शाम 5.00 बजे से परीक्षा शुरू होने के पहले तक डाउनलोड कर सकते है.


Vidhan Sabha Sachivalaya Prelims Admit Card 2021: डायरेक्ट लिंक


उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय समूह ख और ग भर्ती परीक्षा 2021 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.   इसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन 7 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के जरिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय लखनऊ में  सम्पादक, प्रतिवेदक, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, अतिरिक्त निजी सचिव, अनुसंधान सहायक, सुरक्षा सहायक समेत एनी समूह ख और ग के कुल 87 पदों पर भर्ती किया जाना है इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के साथ शुरू हो गई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने के बाद 12 जनवरी 2021 थी. इसके लिए आवेदन शुल्क 14 जनवरी तक जमा किया गया था.


ऐसे करने डाउनलोड: कैंडिडेट्स सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://uplegisassemblyrecruitment.in/ को लॉग इन करें. होम पेज पर दिए गए बॉक्स में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा. परीक्षार्थी इसका  प्रिंट आउट ले लें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI