यूपीसीएटीईटी-2020 आवेदन की अंतिम तिथि का नोटिस
यूपीसीएटीईटी-2020 में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने के सम्बन्ध में कुल सचिव कार्यालय, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति -2 के हवाले से यह कहा गया है कि वैश्विक महामारी (कोविड-19) के चलते सम्पूर्ण भारत में भारत सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन -2 के फलस्वरूप उत्पन्न स्थिति को देखते हुए माननीय प्रमुख सचिव, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के अनुमोदनोपरान्त चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा -2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2020 से बढ़ाकर 15 मई 2020 तक कर दी गयी है.
इसी के साथ अब परीक्षा शुल्क भी 16 मई 2020, सायं 5:00 बजे तक जमा किया जा सकता है. इसमें साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा हेतु पूर्व निर्धारित तिथियों 14, 15, तथा 16 मई 2020 को भी निरस्त किया जाता है. उक्त परीक्षा तिथियों को बाद में घोषित किया जाएगा.
यूपी कैटेट परीक्षा 2020
यूपी कैटेट की यह परीक्षा प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि तथा कृषि से सम्बंधित दूसरे कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. प्रदेश के चारों विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं-
- चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर.
- नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद.
- सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, मेरठ.
- बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI