UPCATET 2021: यूपी CATET 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 12 और 13 अगस्त को है एग्जाम
उत्तर प्रदेश में एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री के UG, PG और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली UPCATET 2021परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा 12 और 13 अगस्त को होगी.
उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET) 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जिन्होंने UPCATET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upcatetadmission.org से लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPCATET 2021 परीक्षा 12 और 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किए जाने वाले एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री के यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
UPCATET 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upcatetadmission.org पर जाएं.
होमपेज पर, “Applicant Login” पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
एडमिट कार्ड जमा करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
आठ शहरों में बनाए गए हैं एग्जाम सेंटर्स
बता दें कि स्टेट लेवल पर हर साल यूपी CATET परीक्षा का आयोजन किया जाता है. कृषि में रुचि रखने वाले छात्र 12वीं की परीक्षा पास करने क बाद इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा के लिए इस बार आठ शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं. ये परीक्षा सेंटर कानपुर, अयोध्या, बांदा, वाराणसी, लखनऊ,आगरा, बरेली और मेरठ में बनाए गए हैं.
यूजी और पीजी कैंडिडेट्स को 600 अंकों की परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा. एग्जाम में एक प्रश्न के सही उत्तर देने पर 3 मार्क्स दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. बता दें कि यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए एंट्रेंस एग्जाम सुबह की पाली में 9 बजे से 12 बजे तक होगा.वहीं पीएचडी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम सुबह 9 से 11 बजे की पाली में होगा
ये भी पढ़ें
Assam CEE 2021: असम CEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 29 अगस्त को है परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI