नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. NTA ने UPCET 2021 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जारी किए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.



छात्रों को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. UPCET 2021 परीक्षा NTA द्वारा 5 और 6 सितंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.


UPCET 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले UPCET की आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ' UPCET यूजी 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' या ' UPCET पीजी 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार को अब एक नए लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

  • पूछे गए क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.

  • अब 'सबमिट' पर क्लिक कर दें.

  • UPCET 2021 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के प्रिंट आउट लेकर रख लें.


उम्मीदवार ध्यान रखे कि UPCET 2021 के एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं और NTA एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी डाक के माध्यम से नहीं भेजेगा.


UPCET क्वालिफाई कैंडिडेट्स इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
UPCET-2021 राज्य स्तरीय परीक्षा है और ये उन उम्मीदवारों के लिए है जो B.Pharm, B.Des, BHMCT, B.Voc, BFA, BFAD, MCA, इंटीग्रेटेड MBA, B.Tec लेटरल एंट्री, B.Pharm लेटरल एंट्री, MCA, BBA  एमएससी, और एम.टेक कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं.

दोनों दिन अलग-अलग पालियों में होगी परीक्षा
UPCET विभिन्न कोर्सेज के लिए दोनों दिन अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी. 5 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं 6 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक व दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और  शाम 4 से शाम 7 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

UPCET 2021 पास करने वाले कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे
UPCET 2021 परीक्षा पहले 18 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे 25 जून, 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. UPCET 2021 में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में रैंक/स्कोर के आधार पर  सीट अलॉटमेंट किया जाएगा.
 
 ये भी पढ़ें


GATE 2022: गेट 2022 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें आवेदन प्रोसेस के सभी स्टेप्स


Gujrat School Reopening: कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच आज से खुले कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, ये हैं शर्तें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI