UPCET 2021 परीक्षा स्थगित, उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 31 मई तक बढ़ी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए UPCET प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस के साथ ही उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की डेडलाइन भी बढ़ा दी गई है. कैंडिडेट्स अब 31 मई 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपकमिंग उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम, या UPCET प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए कोई रिवाइज्ड कार्यक्रम या नी तिथि घोषित नहीं की गई है. इसके अलावा, UPCET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार अब एग्जाम पोर्टल upcet.nta.nic.in पर लॉग इन करके 31 मई 2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
एग्जाम अथॉरिटी ने ऑफिशियल सर्कुलर जारी कर दी सूचना
यूपीसीईटी 2021 परीक्षा को स्थगित करने और रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर एग्जाम अथॉरिटी ने ऑनलाइन एक ऑफिशियल सर्कुलर जारी कर बताया है. 8 मई को जारी किए गए ऑफिशियल सर्कुलर में लिखा गया है, "उम्मीदवारों की कठिनाई को दूर करने और उनकी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, 15 जून 2021 को निर्धारित UPCET 2021 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, और परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है."
गलतियां सुधारने के लिए खोली जाएगी एप्लिकेशन करेक्शन विंडो
आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ाने के साथ ही एग्जाम अथॉरिटी ने यह भी घोषणा की है कि वह स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन पीरियड खत्म होने के बाद भी एप्लिकेशन फॉर्म में छोटी गलतियों को सुधारने का अवसर प्रदान करेगा. UPCET 2021 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 2 जून से खुलेगी और 8 जून 2021 तक जारी रहेगी.
UPCET 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
1-आधिकारिक वेबसाइट यानी upcet.nta.nic.in पर जाएं.
2-यूजी / पीजी आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें.
3-बेसिक डिटेल्स भरकर खुद को पोर्टल पर रजिस्टर करें.
4-न्यू क्रेडेंशियल का यूज करके लॉग इन करें और स्क्रीन पर दिए गए फॉर्म को भरें.
5-आवेदन शुल्क की अपेक्षित राशि का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
6-भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लिकेशन सबमिशन कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें
JNU ने दी सफाई- सेमेस्टर एग्जाम की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं बढ़ी, 16 मई तक एप्लिकेशन प्रोसेस भी स्थगित
AEEE 2021 'फेज 2' एग्जाम 11 से 14 जून तक किया जाएगा आयोजित, फेज 1 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI