नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 15 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPCET) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक UPCET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे फौरन  आधिकारिक साइट upcet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं. एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार करेक्शन विंडो 17 जुलाई को खुलेगी और 20 जुलाई 2021 को बंद हो जाएगी.


उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPCET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कई बार बढ़ाई गई है. पहले आवेदन की लास्ट डेट 20 जून थी जिसे बाद में बढ़ाकर 8 जुलाई कर दिया गया था. इसके बाद फिर लास्ट डेट बढ़ाई गई और इसे 15 जुलाई 2020 तक कर दिया गया था.


UPCET 2021 के लिए कैसे करें आवेदन


सबसे पहले UPCET ऑफिशियल वेबसाइट upced.nta.nic.in पर जाएं.


होम पेज पर उपलब्ध लिंक UPCET 2021 पर क्लिक करें.


एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.


एप्लिकेशन फॉर्म भरें और और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें


भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी लेकर रख लें.


आवेदन शुल्क


मेल/थर्ड जेंडर /जनरल/ओबीसी/जनरल-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1300 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 650 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होती है UPCET 2021
एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) लखनऊ, मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (MMMUT) गोरखपुर, और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) कानपुर द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए UPCET 2021 आयोजित की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Indian Army Recruitment 2021: स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत NCC के 55 पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख


BPSC AE Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने AE परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया, इस लिंक पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI