नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) 6 जुलाई  2021 यानी आज UPCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक  उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे फौरन  आधिकारिक साइट upcet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं.


पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून थी


इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2021 तक थी. लेकिन कुछ उम्मीदवार कोरोना महामारी के चलते आवेदन नहीं कर पाए थे. जिसके बाद परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी.वहीं तिथि बढ़ाने को लेकर उम्मीदवारों के रिप्रेजेंटेशन मिलने के बाद लास्ट डेट को रिवाइज करने का फैसला किया गया था.


8 जुलाई को खोली जाएगी करेक्शन विंड़ो


ऑफिशियल नोटिस के अनुसार करेक्शन विंडो 8 जुलाई को खुलेगी और 14 जुलाई, 2021 को बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं वे इस अवधि के दौरान कर सकते हैं. परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा नियत समय में की जाएगी.


UPCET 2021 के लिए कैसे करें आवेदन


सबसे पहले UPCET ऑफिशियल वेबसाइट upced.nta.nic.in पर जाएं.


होम पेज पर उपलब्ध लेंक UPCET 2021 पर क्लिक करें.


एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.


एप्लिकेशन फॉर्म भरें और और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. ट


इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें


भविश्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


BPSC Exam 2021: BPSC 66वीं मेन्स परीक्षा की तारीख जारी, यहां चेक करें एग्जाम शेड्यूल


School Reopening: किन-किन राज्यों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने का एलान हुआ, देखें लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI