नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा या (UPCET 2021) के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा NTA द्वारा 5 और 6 सितंबर को विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी. NTA कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में UPCET-2021 आयोजित करेगा. एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की सूचना नियत समय पर दी जाएगी.


आधिकारिक नोटिस के मुताबिक "यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा 5 सितंबर 2021 (रविवार) और 6 सितंबर 2021 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा."


UPCET क्वालिफाई कैंडिडेट्स इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन


UPCET-2021 राज्य स्तरीय परीक्षा है और ये उन उम्मीदवारों के लिए है जो B.Pharm, B.Des, BHMCT, B.Voc, BFA, BFAD, MCA, इंटीग्रेटेड MBA, B.Tec लेटरल एंट्री, B.Pharm लेटरल एंट्री, MCA, BBA  एमएससी, और एम.टेक कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं.


दोनों दिन अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा


UPCET विभिन्न कोर्सेज के लिए दोनों दिन अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी. 5 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं 6 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक व दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और  शाम 4 से शाम 7 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.


UPCET 2021 पास करने वाले कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे


UPCET 2021 परीक्षा पहले 18 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे 25 जून, 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. UPCET 2021 में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में रैंक/स्कोर के आधार पर  सीट अलॉटमेंट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून TEE प्रोजेक्ट-असाइनमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक बढ़ाई


AP EAMCET Exam 2021: आंध्र प्रदेश EAMCET 2021 परीक्षा के हॉल टिकट आज किए जाएंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI