UPHESC Assistant Professor Recruitment 2020: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश व्यापी लॉक डाउन के कारण उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में हिन्दी और राजनीति विज्ञान विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 278 पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया है.


जिसके कारण अब इन दोनों विषयों की काउंसिलिंग शुरू कर चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाने की प्रक्रिया रुक गई. इसकी सूचना आयोग ने दी. इसके बावत यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने कहा कि देश में विशेष कर उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के बाद ही असिस्टेंट प्रोफेसर के काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.


आपको बतादें कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने 7 मार्च 2020 को एक नोटिस जारी कर हिंदी और राजनीति विज्ञान विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों से उनके फोन नंबर के बारे में जानकारी मांगी थी. जिसमें यह पूंछा गया था कि आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के समय उनके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर कहीं परिवर्तित तो नहीं हो गया है.


इसके साथ ही एक प्रोफार्मा भी जारी किया गया था जिसे भरकर अभ्यर्थियों को भेजना था. काउंसिलिंग के पहले मोबाइल संबंधी सूचना इस लिए मांगी गई क्योंकि इसी मोबाइल नंबर पर आयोग द्वारा ओटीपी और काउंसिलिंग से संबंधित अन्य सूचनाएं भेजी जाती है. यह काउंसिलिंग की पहली प्रक्रिया होती है.


विदित हो कि यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत राज्य के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त 35 विषयों के लिए कुल1150 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें गए थे. जिसमें समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र को छोड़ शेष 33 विषयों का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. इसी के तहत हिन्दी विषय के लिए 166 और राजनीति विज्ञान विषय के लिए 121 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित किए गए हैं. जिनकी काउंसिलिंग प्रक्रिया स्थगित की गई.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI