UPHESC Principal Recruitment Exam 2020: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अपने विज्ञापन संख्या -49 के आलोक में निकाली गयी प्राचार्य पदों की लिखित तथा साक्षात्कार परीक्षा को कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए विस्तार को देखते हुए स्थगित कर दिया है. प्राचार्य पदों की लिखित तथा साक्षात्कार परीक्षा को स्थगित करने का यह निर्णय आयोग की एक बैठक में लिया गया. बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव वन्दना त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गयी. आयोग की सचिव वन्दना त्रिपाठी द्वारा जारी सूचना के आधार पर अब यह परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित कराई जाएगी. आयोग द्वारा इस भर्ती से सम्बंधित विज्ञापन में शेष अन्य सभी प्रस्तावित तिथियों को भी स्थगित कर दिया गया है. प्राचार्य पदों की लिखित तथा साक्षात्कार परीक्षा के स्थगित होने से भर्ती प्रक्रिया के अब और लेट होने की संभावना प्रबल हो गयी है.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज, द्वारा 29 नवम्बर 2019 को विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्रदेश के विभिन्न अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था. विज्ञापन में कुल 290 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस विज्ञापन में लिखित परीक्षा 29 मार्च 2020, उत्तर कुंजी का प्रकाशन 01 अप्रैल 2020, उत्तर कुंजी पर आपत्तियाँ स्वीकार करने हेतु तिथि 16 अप्रैल 2020, आपत्तियों का निस्तारण 20 अप्रैल 2020, अंतिम उत्तर कुंजी का प्रकाशन 22 अप्रैल 2020, लिखित परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल 2020, साक्षात्कार परीक्षा की तिथियाँ 18 मई 2020 से लेकर 29 मई 2020 तक तथा अंतिम चयन परिणाम 30 मई 2020 को जारी करने की बात कही गयी थी परन्तु कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण अब यह मुश्किल दिखाई दे रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI