UPJEE परीक्षा 2020 के लिए इस तारीख को होंगे एडमिट कार्ड रिलीज़, पढ़ें पूरी खबर
Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh (JEECUP), यूपीजेईई परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज़ करने की पूरी तैयारी कर चुका है. कुछ ही दिनों में एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिए जाएंगे.
![UPJEE परीक्षा 2020 के लिए इस तारीख को होंगे एडमिट कार्ड रिलीज़, पढ़ें पूरी खबर UPJEE 2020 Admit Cards To Be Released On This Date Download Online UPJEE परीक्षा 2020 के लिए इस तारीख को होंगे एडमिट कार्ड रिलीज़, पढ़ें पूरी खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06020846/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPJEE 2020 Admit Card To Release On This Date: ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश, ने उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज़ करने की पूरी तैयारी कर ली है. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 08 जुलाई को रिलीज़ कर दिये जायेंगे. वे कैंडिडेट जो इस साल यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा दे रहे हों वे बतायी गयी तारीख के बाद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) परीक्षा आयोजित होगी 19 जुलाई से 25 जुलाई 2020 के मध्य. इस साल कोरोना की वजह से यह परीक्षा कई बार स्थगित हुयी. सबसे पहले इसे अप्रैल में आयोजित होना था फिर तारीख निकली 5 और 6 जुलाई. अब अंततः तारीख फाइनल हुयी और 19 से 25 जुलाई के मध्य इसका आयोजन होगा. यूपीजेईई परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार का जानकारी विस्तार से पाने के लिये जेईईसीयूपी की ऑफीशियल वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है - www.jeecup.nic.in.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, UPJEE Admit Card 2020. ऐसा तभी होगा जब एडमिट कार्ड रिलीज़ हो जाएंगे. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
इस नये पेज पर अपने सभी जरूरी क्रेडेंशियल्स डालें. इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका यूपीजेईई 2020 एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी पड़ जाएगा. वहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर जरूर रख लें. यह परीक्षा ग्रुप ए और ई के लिए दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. ग्रुप बी, सी, डी, एफ जी, एच, आई के लिए, एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी और ग्रुप ‘के’ के लिए भी परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी.
हौसले को सलामः 24km साइकिल चलाकर स्कूल आने-जाने वाली छात्रा को 10वीं में मिले 98.75 फीसदी अंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)