UPJEE 2020 Postponed Again: ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने यूपीजेईई 2020 परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. इस परीक्षा के लिये आवेदन आज यानी 17 जून 2020 से शुरू हुए हैं और इस बार यूपीजेईई परीक्षा के लिये अप्लाई करने की अंतिम तारिख 21 जून 2020 तय की गयी है.


काउंसिल का कहना है कि यह आखिरी बार है जब इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है. इसके बाद ऐसा नहीं होगा. वे कैंडिडेट जो किसी वजह से अभी तक आवेदन न कर पाये हों, वे अब अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये कैंडिडेट्स को यूपीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.jeecup.nic.in.


ऐसे करें अप्लाई –


वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिये आवेदन करना चाहते हैं, वे इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.


सबसे पहले जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर जायें.


जो भी डिटेल्स मांगे गये हैं, उन्हें भरकर खुद को रजिस्टर करा लें.


इसके बाद जेईईसीयूपी 2020 एप्लीकेशन फॉर्म भरें.


बताये गये फॉरमेट में अपने सिग्नेचर, फोटोग्राफ और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.


नेक्स्ट स्टेप में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फीस भरें.


एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिये सुरक्षित रख लें.


आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस समय जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरते समय अतिरिक्त सावधानी रखें क्योंकि इस बार के टाइम पीरियड में जो कैंडिडेट एपलीकेशन फॉर्म भर रहे हैं, उनके लिए अब एप्लीकेशन करेक्शन विंडो नहीं खुलेगी. जो भी जानकारियां आप डालेंगे, वहीं अंतिम मानी जाएंगी. इसलिए फॉर्म जमा करने से पहले दो बार अच्छी तरह पूरा फॉर्म चेक कर लें. जहां तक एडमिट कार्ड रिलीज़ का सवाल है तो काउंसिल ने एमडिट कार्ड रिलीज़ के लिये 08 जुलाई 2020 की तारीख तय की है. वहीं परीक्षा आयोजित होगी 25 जुलाई 2020 को. यह एक ऑफलाइन परीक्षा है, जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्सेस के लिये कैंडिडेट्स का चयन होता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI