UPJEE 2022 Examination: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (Joint Entrance Examination Council) 6 से 12 जून तक उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) आयोजित करेगा. आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) 17 अप्रैल है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट (Website) jeecup.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना यूपी जेईई की ​​आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर उपलब्ध है.

अधिसूचना (Notification) के अनुसार फॉर्म सुधार विंडो 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सक्रिय रहेगी. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी किया जाएगा. शेड्यूल (Schedule) के मुताबिक परीक्षा के बाद 13 जून को आंसर की जारी की जाएगी और 17 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. काउंसलिंग (Counselling) की प्रक्रिया 20 जून से 15 अगस्त के बीच होगी. 2022-2023 का स्तर एक अगस्त से शुरू हो जाएगा.

UPJEE 2022 पेपर विभिन्न समूहों में आयोजित किया जाएगा और प्रत्येक समूह में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. UPJEE 2022 अंकन योजना के अनुसार प्रत्येक सही प्रश्न के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा.

इस प्रकार करें आवेदन



  • आधिकारिक जेईईसीयूपी 2022 वेबसाइट पर जाएं jeecup.admissions.nic.in.

  • होमपेज पर, यूपीजेईई 2022 आवेदन लिंक पर क्लिक करें (पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद लिंक उपलब्ध होगा).

  • पूछे गए विवरण को भरकर अपना पंजीकरण करें.

  • जेईईसीयूपी वेबसाइट पर लॉग इन करें और यूपीजेईई 2022 आवेदन पत्र तक पहुंचें.

  • फॉर्म भरें और सभी पूछे गए दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें.


Jobs: इस विश्वविद्यालय में लाइब्रेरियन, सीनियर असिस्टेंट सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन


नहीं मिल रही है सरकारी नौकरी तो यहां करें आवेदन, 10 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI