(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPJEE 2023: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए शुरू हुए पंजीकरण, यहां देखें कंप्लीट एग्जाम शेड्यूल
UPJEE 2023 Registration: उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने यूपीजेईई परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें, जानें जरूरी डिटेल.
UPJEE 2023 Registration Begins: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे यूपीजेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – jeecup.admissions.nic.in. इसके अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 मई 2023 है.
इस तारीख तक कर सकते हैं फॉर्म एडिट
एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद कैंडिडेट्स 2 से 8 मई 2023 के बीच अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कर सकते हैं. अंतिम समय का इंतजार न करें और जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.
एग्जाम डेट भी हुई घोषित
ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने परीक्षा तारीखें भी रिलीज कर दी हैं. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एग्जाम 1 जून 2023 से 5 जून 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे.
जहां तक आवेदन शुल्क की बात है जो जनरल कैटेगरी और दूसरे बैकवर्ड क्लासेस के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 300 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपये है.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 6 मार्च 2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट – 1 मई 2023
करेक्शन विंडो खुलने की तारीख – 2 से 8 मई 2023
रोल नंबर, सिटी एलॉटमेंट की तारीख – 9 से 16 मई 2023
हॉल टिकट रिलीज होने की तारीख – 22 मई 2023
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – jeecup.admissions.nic.in.
- यहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “Apply for Joint Entrance Examination (Polytechnic)” / “Apply for Joint Entrance Examination Council (Post Diploma in Industrial Safety)”. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पर पर खुद को रजिस्टर कराएं और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अब फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
इस डायरेक्ट लिंक से भरें फॉर्म.
यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 फेज 5 का एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI