UPJEE 2020 Dates Announced: ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने यूपीजेईई 2020 परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित कर दी है. नये शेड्यूल के अनुसार अब यह परीक्षा 12 और 15 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा के आयोजन और आवेदन की तिथि कई बार बदल चुकी है. अंतिम फैसले में यह परीक्षा 19 और 25 जुलाई 2020 को आयोजित होनी थी, जिसे अब बदल दिया गया है. अब परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये कैंडिडेट्स को यूपीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.jeecup.nic.in है.
जरूरी जानकारियां
यूपीजेईई परीक्षा 2020 ग्रुप ऐ, ग्रुप ई1 और ग्रुप ई2 के लिए राज्य के सभी जिलों में 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. जबकि यह पात्रता परीक्षा ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के1, क2, के3, के4, के5, के6, के7 और के8 के लिए राज्य के कुछ बड़े जिलों में 15 सितंबर को आयोजित होगी. इस बाबत वहां के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से परीक्षा तिथियां बार-बार बदलनी पड़ रही हैं क्योंकि स्टूडेंट्स की सेहत के साथ रिस्क नहीं लिया जा सकता. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी 9 से 12 की और दूसरी शिफ्ट होगी 2.30 से 5.30 की.
एडमिट कार्ड
जहां तक एडमिट कार्ड रिलीज़ का सवाल है तो काउंसिल ने इस संबंध में कहा है कि एडमिट कार्ड परीक्षा के आठ दिन पहले जारी किये जाएंगे, जो ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके साथ ही एग्जाम सेंटर्स, परीक्षा की टाइमिंग्स आदि के बारे में भी बाद में सूचना दी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर जेईईसीयूपी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा एक ऑफलाइन परीक्षा है, जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्सेस के लिये कैंडिडेट्स का चयन होता है. हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स इसमें बैठते हैं.
UPJEE Exam: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, ऐसे डाउनलोड करें UPJEE एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI