(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board Inter Exams 2023: UPMSP ने रिलीज किए इंटर परीक्षा के मॉडल पेपर, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
UP Board 12th Exam 2023 Model Paper: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल क्वैश्चन पेपर रिलीज कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
UP Board 12th Exam Model Paper Released: यूपीएमएसपी (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए मॉडल टेस्ट पेपर रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की साल 2023 की बारहवीं (UP Board 12th Exams 2023) की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से मॉडल क्वैश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. ये टेस्ट पेपर साल 2023 के बोर्ड एग्जाम के सभी विषयों के लिए जारी हुए हैं. यूपी बोर्ड क्लास 12वीं के फाइनल एग्जाम 2023 के मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – upmsp.edu.in
दसवीं के मॉडल पेपर पहले ही हो चुके हैं जारी
बता दें कि यूपीएमएसपी दसवीं परीक्षा के मॉडल पेपर पहले ही जारी हो चुके हैं. ऐसी उम्मीद है कि बोर्ड जल्दी ही 2023 दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा. आप ऊपर दी वेबसाइट पर जाकर सब्जेक्ट वाइज मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
इतने कैंडिडेट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल कुल 58,67,329 स्टूडेंट्स ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसका मतलब इस साल पिछले साल की तुलना में 6.74 लाख अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे.
इस साल के आंकड़ों को अगर दसवीं और बारहवीं में बांटे तो कुल रजिस्टर्ड छात्रों में से 31,16,458 छात्र क्लास 10 से और 27,50,871 छात्र क्लास 12 के हैं.
क्या कहते हैं पिछले साल के आंकड़े
अगर साल 2021-22 की बात करें तो पिछले साल कक्षा 10 के लिए 27,81,654 और कक्षा 12 के लिए 24,11,035 सहित कुल 51,92,689 छात्रों ने क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल छात्रों की संख्या ज्यादा है. कुछ ही दिनों में डेटशीट भी जारी होने की उम्मीद है.
रिलीज होने के बाद इन स्टेप्स से कर सकेंगे डेटशीट डाउनलोड
- रिलीज होने के बाद यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upmsp.edu.in पर.
- यहां होमपेज पर उस सेक्शन में जाएं जहां लिखा हो – Updates. इसमें जाने के बाद – Downloads सेक्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर कैंडिडेट्स दसवीं और बारहवीं की डेटशीट चेक कर सकेंगे.
- यहां से डेटशीट देखें, चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
12वीं के मॉडल पेपर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: जानिए टॉप अमीरों के बच्चे किन स्कूल-कॉलेज में पढ़े हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI