UP Board 10th Result 2023: जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार... इस हफ्ते जारी हो सकते हैं नतीजे!
UP Board 10th Result 2023 Update: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. इस हफ्ते के अंत तक नतीजे जारी होने की संभावना है. जानिए इस बारे में ताजा जानकारी क्या है.
UPMSP UP Board Result 2023 Soon: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. अभी तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट रिलीज की तारीख के संबंध में कोई सूचना प्रकाशित नहीं की गई है. हालांकि ऐसा अनुमान है कि इस हफ्ते के अंत तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. वे छात्र जिन्होंने इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है, वे नतीजे जारी होने के बाद इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं – upresults.nic.in. बोर्ड ने अभी इस संबंध में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
फेक न्यूज से रहें सावधान
यूपी बोर्ड ने छात्रों से फर्जी खबरों से सावधान रहने को कहा है. बोर्ड का कहना है कि यूपी बोर्ड के नतीजे प्रकाशित होने के पहले इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी. इसलिए किसी और माध्यम से मिली फर्जी सूचनाओं पर भरोसा न करें. केवल यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अपडेट पर ही भरोसा करें. यूपीएमएसपी सेक्रेटरी दिब्यकांत शुक्ला ने स्टूडेंट्स से सावधान रहने को कहा है.
इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक
यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स बैठते हैं. ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद जब एक साथ बहुत से छात्र लॉगिन करते हैं तो कई बार वेबसाइट धीमी का करती है या ठप्प भी हो जाती है. इस स्थिति से बचने के लिए इन वेबसाइट्स पर ट्रैफिक बांट सकते हैं.
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
up10.abplive.com
up12.abplive.com
एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट
वेबसाइट काम न करने की कंडीशन में छात्र एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं और टाइप मैसेज खोलें. वहां लिखें UP10 और स्पेस देकर अपना रोल नंबर डालें. इसके बाद इसे भेज दें 56263 पर. इसी नंबर पर आपको कुछ देर में नतीजे दिख जाएंगे. इसी प्रकार 12वीं के नतीजों के लिए UP12 लिखना होगा.
यह भी पढ़ें: कब तक जारी होंगे JEE Mains सेशन 2 के नतीजे? जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI