UP Board Copies Evaluation: ग्रीन जोन में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन होगा शुरू
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के ग्रीन जोन में 5 मई से शुरू कर दिया जायेगा.
UP Board result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के ग्रीन जोन में 5 मई से शुरू हो जाएगा. जबकि रेड और ऑरेंज जोन में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है. इन जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन के लिए आदेश बाद में जारी किये जायेंगें. यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने दी है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला शिक्षकों के आवागमन में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. क्योंकि यहाँ पर सार्वजनिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
आपको इस बात से भी अवगत करादें कि शिक्षक दलों ने शिक्षकों की इन समस्याओं के बारे में बताया था. दरअसल मूल्यांकन की घोषणा होते ही शिक्षक दलों ने इसके बहिष्कार का ऐलान कर दिया था. इसमें सबसे बड़ी समस्या शिक्षक- शिक्षिकाओं के मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचना है. अधिकांश शिक्षक- शिक्षिकाओं को मूल्यांकन केंद्र पहुँचने में 30 – 80 किमी की दूरी तय करके पहुंचना होगा. जो कि इन परिस्थितियों में यह कार्य अत्यंत दुष्कर है.
शिक्षकों के विरोध का एक कारण और यह था कि यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य जब स्थगित किया गया था तो उस समय कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में केवल 13 थी, जो अब बढ़कर 2300 के आंकड़े को पार कर चुकी है.
ग्रीन जोन में हैं ये जिले-
बाराबंकी, सोनभद्र, महाराजगंज, शाहजहांपुर, खीरी, ललितपुर, महोबा, हाथरस, अम्बेडकर नगर, बलिया, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, चंदौली, चित्रकूट, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अमेठी
विदित है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की करीब 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है. इसके लिए यूपी बोर्ड ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में 275 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI