UPMSP UP Board 10th-12th Registration Date Extended: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक अब यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 25 सितंबर 2024 तक पंजीकरण कराया जा सकता है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - upmsp.edu.in.
लेट फीस देनी होगी
ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 25 सितंबर 2024 कर दी गई है लेकिन फीस भरने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 है. इस तारीख तक आपको ₹100 लेट फीस के साथ शुल्क जमा करना होगा. हालांकि अपने डिटेल और फीस का डिटेल आप 25 सितंबर तक वेबसाइट पर डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, असिस्टेंट समेत इन पदों के लिए करें अप्लाई, पढ़ लें जरूरी डिटेल
आगे की प्रक्रिया
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 है. वहीं इसके अगले दिन यानी 26 सितंबर से स्कूल हेड्स को कैंडेडेट्स के डिटेल वैरीफाई करने होंगे. ये काम 26 से 30 सितंबर के बीच किया जा सकता है. अगर कहीं किसी प्रकार की गलती मिलती है तो उसे सुधरवाना होगा और इस काम के लिए 1 से 5 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. इस दौरान केवल करेक्शन किए जा सकते हैं, नए पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जा सकते.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से अपर्णा यादव ने की कौन सी पढ़ाई, यहां पढ़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी?
इन असान स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म
- यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यानी upmsp.edu.in पर.
- 10वीं और 12वीं के लिए पंजीकरण कराने के लिए रेगुलर और प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध होगा.
- होमपेज पर उपलब्ध लिंक को देखें और आपको रेगुलर कैंडिडेट की तरह आवेदन करना है तो उस पर क्लिक करें और प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर आवेदन करना है तो उसे पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने डिटेल जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन वगैरह डालना होगा.
- यह सब डालने के बाद आपको लॉगिन करने का मौका मिलेगा. अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और पूरी सावधानी के साथ सही-सही डिटेल भरते हुए एग्जामिनेशन फॉर्म भर दें.
- इसके बाद फीस जमा करें और सबमिट का बटन दबा दें. पेज को सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड जरूर कर लें और कंफर्मेशन पेज की हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें.
- ये हार्ड कॉपी आगे आपका काम आ सकती है. इस बारे में कोई भी डिटेल या आगे की जानकारी पाने के लिए समय-समय पर यूपी बोर्ड की वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI