UP Board Exam Date sheet 2021: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखे पूरा टाइम टेबल
UP Board Exam Date 2021 Update: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की टाइम टेबल जारी हो गई है. यूपी बोर्ड की परीक्षायें 24 अप्रैल से होगी. कक्षा 10वीं की 10 मई और 12 वीं की 12 मई को खत्म होगी.

UP Board Exam Time Table 2021 out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के संबंध में एक अहम खबर आई है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डिटेल्स टाइम टेबल जारी कर दी गई है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 अप्रैल को शुरू होकर 12 मई को खत्म होगी.
यूपी बोर्ड परीक्षाएं एक महीने से भी कम समय यानी 15 दिनों में आयोजित की जा रही हैं. जहां हाई स्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों में समाप्त हो रही हैं, वहीं इंटर की परीक्षाओं को खत्म होने में सिर्फ 15 दिन लग रहें हैं. यूपी बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जायेंगी. इनमें सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक और दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं.
आपको बतादें कि इस बार कुल 29,94,312 स्टूडेंट्स हाईस्कूल में और 26,09,501 स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस प्रकार इस साल कुल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगें.
आपको को बतादें कि इससे पहले भी ऐसा माना जा रहा था कि यूपी बोर्ड की परीक्षा उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के बाद आयोजित की जायेगी. क्योंकि पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को 30 अप्रैल तक कराने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट के निर्देश के पहले तक पंचायत चुनाव की स्थिति साफ़ नहीं होने के कारण यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तिथियों पर संशय बना हुआ था. जो कि टाइम टेबल जारी होते ही सभी प्रकार के संशय खत्म हो गए.
हालांकि अभी पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. परन्तु हाईकोर्ट के निर्देशों को देखते हुए यह तय होगया है कि यूपी पंचायत चुनाव यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही करा लिए जायेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

