UPMSP UP Board Class 10, 12 Exam Time Table 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 14 जनवरी 2021 को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर फैसला ले सकता है. सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होने के ऐलान के बाद यूपी बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं अप्रैल 2021 में कराने की तैयारी चल रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि 14 जनवरी 2021 को होने वाली बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर कोई ठोस और अंतिम फैसला लिया जाय. आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत कार्यकाल समाप्त हो गया है और यूपी में 31 मार्च 2021 को पंचायत चुनावों की समाप्ति के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाएंगी.
UP Board 10, 12 Exam Date sheet 2021: 15 जनवरी से होंगी प्रीबोर्ड परीक्षाएं
यूपी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 जनवरी 2021 से किया जाएगा. दोनों ही कक्षाओं में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 25 जनवरी 201 तक चलेंगी. इन कक्षाओं के लिए विषयवार परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा संबंधित विद्यालय द्वारा ही की जाएगी तथा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य सभी विद्यालयों को 30 जनवरी 2021 तक पूरा करना होगा. इसके बाद स्कूलों को प्री बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के टॉपर्स की लिस्ट जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करनी होगी.
UP Board Class 10, 12 Exam Time Table 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए अधिक होंगे परीक्षा केंद्र
शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटरों में बढ़ोत्तरी की गई है जिसके चलते इस बार एक कक्ष में एक कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये जायेंगे. राज्य शिक्षा विभाग ने बताया है कि बोर्ड को कोरोना वायरस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या काफी बढ़ानी पड़ी है. ऐसे में निरीक्षक ड्यूटी के लिए शिक्षकों की कमी पैदा हो गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI