पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी जो 2019 की मुख्य परीक्षा के लिए भी सफल घोषित किये गए हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से मांग की है कि 2019 के मेंस एग्जाम शुरू करने के पहले यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा- 2018 के रिजल्ट घोषित कर उनका इंटरव्यू ले लिया जाएँ और 25 जुलाई के पहले – पहले इसका अंतिम रिजल्ट जारी कर दिए जाएँ. प्रतियोगी परीक्षार्थियों का कहना है कि आयोग को ठीक वैसे ही करना चाहिए जैसे इसके पहले पीसीएस 2018 मेंस से पूर्व पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था.
आयोग यदि परीक्षाथियों की मांगों पर अमल करते हुए ऐसा फैसला करता है तो यह फैसला निश्चित तौर पर बहुत सारे प्रतियोगी परीक्षार्थियों के हित में होगा. साथ ही अनेक परीक्षार्थी जो 2018 की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हो जायेंगे. वे पीसीएस 2019 की मेंस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. ऐसे अभ्यर्थियों का पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 में शामिल ना होने से 2019 की मुख्य परीक्षा में कुछ अन्य अभ्यर्थियों के चयन का रास्ता भी साफ हो जायेगा.
आपको बतादें कि परीक्षाथियों के इस तरह की मांगों पर आयोग इसके पूर्व ऐसा कर चुका है. यूपी पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर 2019 से शुरू हुई थी. परन्तु इससे पूर्व आयोग ने पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम घोषित कर रिकॉर्ड समय में इंटरव्यू कराकर 10 अक्टूबर को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया था.
हालांकि की आयोग की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. ऑफ़ द रिकार्ड बस यही कहा जा रहा कि यूपी पीसीएस 2018 के रिजल्ट पर काम चल रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI