UPPSC 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-एसीएफ / आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 2020 कल 11 अक्टूबर 2020 को सकुशल संपन्न हो गई. कुल 264 (252 पद पीसीएस के लिए और 12 पद एसीएफ / आरएफओ के लिए) पदों के लिए आयोजित हुई यह प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों के कुल 1 हजार 282 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी. जिसमें से पहली पाली की परीक्षा सुबह 09 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 02 बजकर 30 मिनट से 04 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई थी.   




कुल 53.11 फीसद अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस-एसीएफ / आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा: 11 अक्टूबर 2020 को हुई पीसीएस-एसीएफ / आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से केवल 3 लाख 16 हजार 352 (कुल 53.11 फीसद) अभ्यर्थियों ने ही इस प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लिया. प्रदेश के 19 जिलों में हुई इस प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की सबसे अधिक उपस्थिति प्रयागराज में (71.23 फीसद) जबकि सबसे कम उपस्थिति मुरादाबाद में (37.26 फीसद) रही. बता दें कि पहले यह प्रारंभिक परीक्षा 21 जून 2020 को होनी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.


प्रारंभिक परीक्षा में कोविड-19 पर भी पूछे गए थे प्रश्न: पीसीएस-एसीएफ / आरएफओ-2020 की हुई इस प्रारंभिक परीक्षा में कोविड-19 को भी लेकर प्रश्न पूछे गए थे. अभ्यर्थियों के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा का क्वेश्चन पेपर काफी संतुलित था. अभ्यर्थियों के ही मुताबिक जहां करेंट अफेयर से सबसे अधिक 40 प्रश्न पूछे गए थे वहीँ भूगोल से 22 प्रश्न, पर्यावरण से 20 प्रश्न, साइंस से 13 प्रश्न, इतिहास से 24 प्रश्न, अर्थव्यवस्था से 09 प्रश्न और राजव्यवस्था से कुल 21 प्रश्न पूछे गए थे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI