UPPCS Result 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा के माध्यम से SDM के 119 पदों को, डिप्टी एसपी के 94 पदों पर चयन के साथ कुल 976 पदों के लिए किया गया. जहां इस परीक्षा में लडकियों ने प्रथम तीन स्थान अपने कब्जे में ले लिया.


वहीँ इस परीक्षा में दो सगे भाईयों का अधिकारी के पद पर चयन हुआ.  बड़े भाई अरविंद कुमार यादव नियंत्रक विधिक माप ग्रेड-1 व छोटे भाई अभिनव कुमार यादव का चयन एसडीएम पद पर हुआ है. इनके पिता कोमल यादव प्रयागराज में DIOS के पद पर कार्यरत रहते थे. मौजूदा समय में  वह झांसी के DIOS हैं.


अरविंद कुमार चार भाईयों में सबसे बड़े हैं. इन्होंने जीआईसी से 12 वीं कक्षा पास की तथा किरोड़ीमल कालेज दिल्ली से बीएससी आनर्स व आईआईटी दिल्ली एमएससी किया था. साल 2017 में इनका चयन राजस्थान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के पद पर हुआ था और वर्तमान में वे धौलपुर में इसी पद पर तैनात हैं. वहीँ तीसरे नंबर के अभिनव का पहले प्रयास में यूपीपीसीएस परीक्षा -2018 में SDM के पद पर चयन हुआ है.  इसके पहले उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा -2017 में इंटरव्यू तक पहुंचे थे. परन्तु वे 22 नंबर से पीछे रह गए थे.


अभिनव यूपी पीसीएस परीक्षा में पहली बार बैठे और 84वां स्थान प्राप्त किया. चयनित अब वे उत्तर प्रदेश में SDM बनेंगे.


अभिनव ने महर्षि पतंजलि से 12वीं पास करने के बाद एमएनएनआइटी प्रयागराज से बीटेक किया. दोनों भाई -अरविंद और अभिनव- अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां आशा यादव एवं पिता कोमल यादव को दिया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI