UPPCS Success Story: कभी पढ़ाई से दूर भागते थे, फिर इस तरह Rajesh Verma कड़ी मेहनत कर बने एसडीएम
Rajesh Verma Success Story: राजेश ने करीब 5 साल तक कड़ी मेहनत की और अपनी किस्मत बदल डाली. उनकी कहानी उन सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है, जो इस वक्त तैयारी कर रहे हैं.
![UPPCS Success Story: कभी पढ़ाई से दूर भागते थे, फिर इस तरह Rajesh Verma कड़ी मेहनत कर बने एसडीएम UPPCS Success Story Rajesh Verma was not serious to study in childhood but he decided to became officer After years pf struggle he became SDM know his story UPPCS Success Story: कभी पढ़ाई से दूर भागते थे, फिर इस तरह Rajesh Verma कड़ी मेहनत कर बने एसडीएम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/5a1e0022dd2a2fb700425b740bcaa1ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story of UPPCS Topper Rajesh Verma: अगर आप किसी भी स्टेज पर आकर अपनी किस्मत बदलना चाहें, तो यह मुमकिन है. आज आपको एसडीएम राजेश वर्मा (Rajesh Verma) की कहानी बताएंगे, जिन्हें बचपन से पढ़ाई का शौक नहीं रहा. लेकिन ग्रेजुएशन के बाद अफसर बनने की ठानी. करीब 5 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया. राजेश ने यूपीपीसीएस परीक्षा 2020 में 23वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया. आज आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. इसके अलावा वे अन्य कैंडिडेट्स को क्या सलाह देते हैं.
ऐसा रहा शुरुआती सफर
राजेश वर्मा की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई. बचपन से वे पढ़ाई में कमजोर रहे. जब उन्होंने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया, तो उनके लिए काफी कठिन था. लेकिन कभी भी उन्होंने तैयारी करते वक्त यह नहीं सोचा कि उनका मीडियम क्या है. उन्हें भरोसा था कि कड़ी मेहनत की बदौलत वह किसी भी मीडियम से अफसर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. उन्होंने अपनी यूपीपीसीएस की पूरी तैयारी हिंदी मीडियम से की और सफलता भी हासिल की. उनका मानना है कि आपका पिछला बैकग्राउंड यहां मायने नहीं रखता. यहां सफल होने के लिए आपको लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी.
सफर में कई उतार-चढ़ाव भी आए
साल 2018 में राजेश प्री और मेंस परीक्षा पास करते हुए इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. असफलता मिलने के बाद उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस थोड़ा कम हो गया और इसकी वजह से वे 2019 में मेंस परीक्षा में फेल हो गए. उन्होंने तीसरे प्रयास से पहले खुद को और बेहतर तरीके से तैयार किया. आखिरकार 2020 में उन्होंने परीक्षा की तीनों स्टेज पार करते हुए एसडीएम का पद हासिल किया.
यहां देखें राजेश वर्मा का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य उम्मीदवारों को राजेश की सलाह
राजेश का मानना है कि अगर आप पढ़ने में एवरेज भी हैं फिर भी तैयारी करने का मौका मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए. वे मानते हैं कि आप कड़ी मेहनत से कुछ भी हासिल कर सकते हैं. राजेश कहते हैं कि प्री परीक्षा मेंस व इंटरव्यू के लिए अलग-अलग शेड्यूल बनाकर तैयारी करें. अगर आप ऐसा करेंगे तो यूपीपीसीएस में सफलता की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ेंः IPS Success Story: 12वीं में फेल हुआ था ये आईपीएस अफसर, कड़ी मेहतन कर पास की यूपीएससी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)