UPPRPB Jail Warder Fireman Exam Date: UPPRPB जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल परीक्षा तिथि जारी
UPPRPB UP Police, Jail Warder & Fireman Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर, पुलिस कांस्टेबल और फायर मैन भर्ती लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है, डिटेल्स यहां चेक करें.
UPPRPB UP Police, Jail Warder & Fireman Exam Date 2020 announced: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड {UPPRPB} ने यूपी जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस कांस्टेबल और फायरमैन भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा तिथि से संबंधित ऑफिशियल नोटिस वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक यह लिखित परीक्षा 19 दिसंबर, 2020 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी.
उत्तर प्रदेश में जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 5085 पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें पुरुष जेल वार्डर के 3012 व महिला जेल वार्डर के 626 पद, घुड़सवार पुलिस में सिपाही के 102 पद तथा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2065 पद शामिल हैं.
नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in चेक करते रहें.
आपको बतादें कि भर्ती बोर्ड ने इससे पहले यह परीक्षा सितंबर में आयोजित करने का प्लान किया गया था. परन्तु कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हुई है और अब इस परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है.
चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर भर्ती केलिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, दस्तवेजों की जांच, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
ऑफलाइन लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी. परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अंक काटे जायेंगे अर्थात परीक्षा में निगेटिव मार्क्स दिए जायेंगे. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. जो इन परीक्षणों में पास होंगे उनका मेडिकल किया जायेगा. इन परीक्षणों में सफल होने वाले कैंडिडेट्स का लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस मेरिट लिस्ट के मुताबिक कैंडिडेट्स का चयन किया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI