UP Police Recruitment Exam 2024 Guidelines Released: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स भाग लेंगे. एग्जाम का आयोजन 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच किया जाएगा. इसके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही रिलीज कर दी गई है और अब किसी भी वक्त एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे. बेहतर होगा कैंडिडेट्स ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. बोर्ड ने परीक्षा की गाइडलाइंस भी जारी की हैं.


परीक्षा वाले दिन इन नियमों का रखें ध्यान



  • यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एग्जाम वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं और साथ ही कोई दूसरी वैलिड फोटो आईडी भी कैरी करें. जैसे ई-आधार, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस.

  • ये भी नोट कर लें कि परीक्षा वाले दिन आपको कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पहुंच जाना है. ये नियम उन कैंडिडेट्स के लिए और जरूरी हो जाता है जिन्होंने अपने एप्लीकेशन नंबर में आधार नंबर नहीं दिया है. इनका वैरीफिकेशन केंद्र पर ही होगा.

  • गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा जो बाद में किसी भी हाल में किसी भी कैंडिडेट के लिए नहीं खुलेगा.

  • बोर्ड ने परीक्षा की शुचिता की रक्षा करने के लिए तकनीकी इंतजाम भी किए हैं. कोई कैंडिडेट किसी दूसरे की जगह पेपर नहीं दे सकता. ऐसे कैंडिडेट्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

  • एडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देश न केवल ठीक से पढ़ लें बल्कि इनका पालन भी करें. समय आदि का विशेष ध्यान रखें.

  • अपने साथ कोई भी ऐसा आइटम न ले जाएं जो एग्जाम हॉल में एलाऊ न हो. इसमें गैजेट से लेकर कैलकुलेटर, कार्ड, पेन ड्राइव, पेंसिल बॉक्स जैसे तमाम आइटम शामिल हैं.

  • अगर किसी भी कैंडिडेट के पास ऐसा आइटम पाया जाता है जो एग्जाम हॉल में ले जाना एलाऊ नहीं है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

  • जो आइटम केंद्र नहीं ले जाने हैं, उनकी लिस्ट इस प्रकार है – किसी प्रकार का लिखित मैटीरियल, कॉपी, पेन, पेंसिंल, पेपर, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, डेबिट कार्ड, स्केल, मोबाइल फोन, पेजर, ईयरफोन, हे्ल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक पेन, वॉलेट, पर्स, ज्यूलरी, सिगरेट, लाइटर, गुटखा, कैप, हैंडबैंग,खाने का खुला या पैकेट बंद सामान, माचिस वगैरह.

  • अगर चेकिंग में सामना निकलता है तो ऐसे कैंडिडेट्स के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उन्हें परीक्षा भी नहीं देने दी जाएगी.

  • इन गाइडलाइन की जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से पायी जा सकती है.

  • इस परीक्षा से जुड़ा कोई दूसरा अपडेट जानने के लिए भी आप समय-समय पर यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


ये रहा नोटिस का लिंक


यह भी पढ़ें: इस राज्य में कॉन्स्टेबल के 5666 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI