(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPPSC एसीएफ और आरएफओ भर्ती-2017 के इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी, 26 अगस्त से होगा शुरू
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ एवं आरएफओ) भर्ती -2017 के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
UPPSCACF & RFO Interview Date: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी- UPPSC) ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ-ACF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO-आरएफओ) के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू के तारीखों को जारी कर दिया है. यूपीपीएससी के दिनांक 20 अगस्त 2020 को जारी किए गए नोटिस के अनुसार यह इंटरव्यू 26 अगस्त 2020 से लेकर 28 अगस्त 2020 (कुल तीन दिन) तक आयोजित किया जाएगा. यह इंटरव्यू प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. जिसमें फर्स्ट शिफ्ट का इंटरव्यू सुबह 10:00 बजे से शुरू किया जाएगा जबकि सेकंड शिफ्ट का इंटरव्यू दोपहर बाद 02:00 बजे से शुरू किया जाएगा.
यूपीपीएससी ने अपने जारी किए गए इंटरव्यू की तारीखों से सम्बंधित विस्तृत कार्यक्रम अपने ऑफिशियल साईट पर भी अपलोड कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती से रिलेटेड मेंस परीक्षा को पास कर चुके हैं और इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं वे अभ्यर्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से इन्टरव्यू की विस्तृत जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीपीएससी के जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक
- 26 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाले फर्स्ट शिफ्ट (सुबह 10:00 बजे से) के इंटरव्यू में रोल नंबर 000173 से लेकर रोल नंबर 009198 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. जबकि वहीँ सेकंड शिफ्ट के इंटरव्यू में रोल नंबर 009206 से लेकर रोल नंबर 020655 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
- 27 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाले फर्स्ट शिफ्ट (सुबह 10:00 बजे से) के इंटरव्यू में रोल नंबर 020725 से लेकर रोल नंबर 033825 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. जबकि वहीँ सेकंड शिफ्ट के इंटरव्यू में रोल नंबर 034002 से लेकर रोल नंबर 042295 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
- वहीँ अंतिम दिन यानी कि 28 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाले फर्स्ट शिफ्ट (सुबह 10:00 बजे से) के इंटरव्यू में रोल नंबर 042399 से लेकर रोल नंबर 055307 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. जबकि वहीँ सेकंड शिफ्ट के इंटरव्यू में रोल नंबर 055751 से लेकर रोल नंबर 070626 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
थोड़ी जानकारी भर्ती के मेंस परीक्षा की-
ज्ञात हो कि इस भर्ती से सम्बंधित मेंस परीक्षा का आयोजन 10 सितम्बर से लेकर 24 सितम्बर 2018 तक किया गया था जिसमें करीब 1819 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. मेंस परीक्षा का रिजल्ट 05 अगस्त को जारी किया गया जिसमें 137 पदों के सापेक्ष कुल 333 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI