UPPSC ACF/ RFO Interview Admit Card 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक {ACF} / क्षेत्रीय वन अधिकारी {RFO} भर्ती परीक्षा 2018 का इंटरव्यू का एडमिट कार्ड और इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग  ने इससे संबंधित जानकारी की नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स को यूपी पीएससी सहायक वन संरक्षक {ACF} / क्षेत्रीय वन अधिकारी {RFO} मुख्य परीक्षा 2018 में सफल घोषित किया गया था. वे इंटरव्यू में शामिल होने के लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह इंटरव्यू 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. यह इंटरव्यू दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.

प्रदेश के वन विभाग में सहायक वन संरक्षक और  क्षेत्रीय वन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाले इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार कैंडिडेट्स को निर्देशित किया है. 

क्रम संख्या दिनांक सुबह 10.00  बजे से अनुक्रमांक कहां से कहां तक    दोपहर बाद 2.00 बजे से अनुक्रमांक कहां से कहां तक 
1 15-12-2020 001410 से 107073 109804 से 18 26 48
2 16-12-2020 182994 से 245923 तक 246144 से 317495 तक
3 17-12-2020 322240 से 399225 तक 401065 से 484074 तक
4 18-12-2020 487001 से 552419 तक 553283 से 635348  तक

 आयोग के विज्ञापन संख्या – ए- 2- ई- 1 2018 सिनक 6 जुलाई 2018 द्वारा जारी सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा {मुख्य} परीक्षा -2018 का परिणाम नोटिस नम्बर 539/ 13/ सी -5/ 2019 -20 दिनांक 2 दिसंबर 2020 के द्वारा घोषित किया गया था.

साक्षात्कार के समय कैंडिडेट्स निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य लायें.  

  • विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित अंक-पत्रों एवं प्रमाणपत्रों की मूल कापी
  • आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र
  • दो फोटो प्रमाणित, दो फोटो अप्रमाणित
  • साक्षात्कार के शैक्षिक/ अनुभव संबंधी योग्यताओं से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां तथा इनकी प्रमाणित फोटो कापी अवश्य लायें.

ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI