UPPSC ACF RFO 2019: 115 कैंडिडेट्स 8 मार्च से देंगे यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ 2019 का इंटरव्यू, यहां देखें शेड्यूल
UPPSC ACF RFO 2019 Interview: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {UPPSC} ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा (मुख्य) परीक्षा-2019 के इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इंटरव्यू 8 मार्च से शुरू होगा.
UPPSC ACF RFO 2019 Interview Schedule released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {UPPSC} ने एसीएफ एवं आरएफओ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीपीएससी की ओर से जारी इंटरव्यू शेड्यूल के मुताबिक़, सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा (मुख्य) परीक्षा-2019 का साक्षात्कार 8, 9 एवं 10 मार्च को होगा. आयोग ने यह कार्यक्रम सोमवार यानी 1 मार्च 2021 को जारी किया था. इस इंटरव्यू में वे सभी 115 कैंडिडेट्स शामिल हो सकेंगें, जिन्होंने यूपीपीएससी एसीएफ एवं आरएफओ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 में सफल घोषित किये गए थे.
यूपीपीएससी एसीएफ एवं आरएफओ सेवा मुख्य परीक्षा 2019
यूपीपीएससी एसीएफ एवं आरएफओ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को 15 से 29 अक्तूबर 2020 तक प्रयागराज में कराई गई थी जिसमें कुल 187 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसका परिणाम 24 फरवरी को घोषित किया गया था. यूपीपीएससी एसीएफ एवं आरएफओ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 में कुल 115 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया. जिसमें सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के दो पदों के सापेक्ष 4 कैंडिडेट्स और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) के 53 पदों के सापेक्ष कुल 111 कैंडिडेट्स शामिल हैं. इन सभी सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 8, 9 एवं 10 मार्च को होगा.
आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार साक्षात्कार पत्र तथा अन्य प्रपत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. कैंडिडेट्स इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
सचिव जगदीश के अनुसार मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट एवं वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है. इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं फाइनल चयन परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएगी. परिणाम में सम्मिलित उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI