(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPPSC AE परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज, इस आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड
Uttar Pradesh Public Service Commission ने UPPSC CSE 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. इन स्टेप्स को फॉलो करके करें डाउनलोड.
UPPSC AE Admit Card 2020 Released: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी), ने यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2019 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – uppsc.up.nic.in.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर, इंजीनियर, भूमि संरक्षण अधिकारी/टेक्निकल ऑफिसर पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी सीएसई सर्विस 2019-20 के लिए रजिस्टर कराया हो, वे ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट इंजीनियरंग एग्जाम 13 दिसंबर 2020 को पांच सेंटर्स पर आयोजित करेगा. यह भी बताते चलें कि परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट आयोजित होगी सुबह 9 से दोपहर 11.30 के बीच और दूसरी शिफ्ट आयोजित होगी दोपहर 02 से शाम 4.30 के मध्य. परीक्षा के विषय में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
यूपीपीएससी सीएसई परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो UPPSC AE Admit Card 2020.
- यहां लेफ्ट पैनल के नीचे दिए डाउनलोड सेक्शन के अंडर Download Admit Card नाम के लिंक पर जाएं.
- अब बतायी गई जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही भरें.
- इतना करते के बाद सबमिट का बटन दबा दें.
- इसी के साथ आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें.
- कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके पीछे कोविड को लेकर दिए इंस्ट्रक्शंस ठीक से पढ़ लें. परीक्षा वाले दिन उन्हें सभी नियमों का पालन करना होगा.
AYUSH Counselling 2020: राउंड वन का रिजल्ट घोषित, aaccc.gov.in पर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI