अपर निजी सचिव भर्ती के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन
UPPSC APS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन करने का आखिरी मौका उम्मीदवारों के पास है.
UPPSC APS Exam 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) के पद पर भर्ती करने का फैसला लिया था. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब करीब आ गई है. अप्लाई करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए 16 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अभी तक जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है. वह तुरंत अप्लाई कर लें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त किया हुआ होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास CCC कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. अभ्यर्थी की हिंदी शॉर्टहैंड 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 साल तय की गई है. जबकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य. ओबीसी. ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 185 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी. एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 85 रुपये. पीएच कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है.
ये काम है जरूरी
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) भरना होगा. ओटीआर करने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड से अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: रेलवे में इन पदों पर निकलीं भर्तियां, डिप्लोमा और डिग्री पास करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI