UP Block Education Officer Exam Question Paper 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {यूपीपीएससी} द्वारा आयोजित की जाने वाली खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2019, कल 16 अगस्त 2020 को सुचारू रूप से संपन्न हो गई. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में बनाए गए 1127 केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की गई. यह परीक्षा दोपहर 12.00 बजे से दोपहर बाद 2.00 बजे तक चली.

उत्तर प्रदेश की बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा 2019 पर भी कोरोना का खासा प्रभाव रहा. इस परीक्षा में ओवरआल करीब 44 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए. वैसे यूपीपीएससी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए कुल लगभग 5 लाख 28 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन (candidates registration) किया था.

कुछ जिलों के परीक्षा केंद्रों पर करीब 50 से 55 फीसदी कैंडिडेट्स शामिल हुए. परीक्षा देने के बाद जब कुछ कैंडिडेट्स से क्वेश्चन पेपर के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि पेपर बहुत कठिन था तथा कुछ ने बताया कि पेपर सामान्य से अधिक कठिन रहा.

कुछ कैंडिडेट्स ने परीक्षा में पूंछे गए प्रश्नों के बारे बताया जो निम्न प्रकार से है. ये प्रश्न कैंडिडेट्स के Based on Memory,  पर आधारित है. इसकी प्रमाणिकता की लेखक ( ABP News) कोई गारंटी नहीं लेता.

पेपर में ये पूछे प्रश्न {ये प्रश्न कैंडिडेट्स के बेस्ड ओन मेमोरी है

प्रश्न-विश्व रैपिड शतरंज प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम महिला कौन है?

प्रश्न-यूपी में कौन सा जिला संतरे का सर्वाधिक उत्पादक है?

प्रश्न-विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जनवरी 2020 में निम्नलिखित में से कौन सा देश खसरे के सबसे अधिक प्रकोप से प्रभावित था?

प्रश्न-किस देश में जनवरी 2020 में भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन वनीला प्रारंभ किया ?

प्रश्न-किस देश ने दिसंबर 2019 में जी-20 देशों की अध्यक्षता जापान से प्राप्त की ?

प्रश्न-रायसीना डायलॉग जो 14-16 जनवरी 2020 को संपन्न हुआ का मुख्य विषय कौन सा रहा?

प्रश्न-सॉफ्टवेयर एवं बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योगों का सबसे बड़ा केंद्र यूपी में किन शहरों में से स्थित है?

प्रश्न-कौन सा पोषक तत्व दलहनी फसलों में गांठ गठन के लिए आवश्यक है?

आपको बतादें किए यूपीपीएससी ने बीईओ प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए 13 दिसंबर 2019 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था.  इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ खंड शिक्षा अधिकारी के 309 पदों को भरा जाना है और यूपीपीएससी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च 2020 को होनी थी. परन्तु लॉकडाउन के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI