UPPSC BEO Mains एडमिट कार्ड जारी, 6 दिसंबर की बीईओ परीक्षा के लिए जानें ये 5 जरुरी नियम
6 दिसंबर को होने वाली यूपीपीएससी बीईओ मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड {UPPSC BEO Mains Admit Card 2020} जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC BEO Mains Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 6 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाने वाली खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. यूपीपीएससी बीईओ प्रारंभिक परीक्षा-2019 में सफल कैंडिडेट्स जिन्होंने बीईओ मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरा था और उसमें शामिल होने जा रहें, वे अपने एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीपीएससी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर मुख्य परीक्षा -2019 का आयोजन 6 दिसंबर 2020 को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी. पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन का पेपर होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में सामान्य हिन्दी व निबंध का पेपर होगा.
विदित है कि यूपीपीएससी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा-2019 प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 16 अगस्त 2020 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 2,34,064 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे जबकि बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 5,28,313 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. यूपीपीएससी बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा-2019 का परिणाम 1 अक्टूबर 2020 को घोषित किया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा में 4591 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था.
UPPSC BEO Mains 2020: ये हैं जरुरी नियम
- एडमिट कार्ड नोटिस में कहा गया कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ, अनुदेश, आईडी प्रूफ, दो फोटो साथ में लेकर पहुंचें.
- सभी उम्मीदवार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
- मोबाइल फोन के साथ अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक सामान परीक्षा केंद्र पर न ले जाए.
- पानी का बोतल साथ में ले जाएं.
- सभी कैंडिडेटस को मास्क लगाना होगा. बिना मास्क के परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI