UPPSC BEO Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की बहुप्रतीक्षित ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) या खंड शिक्षा अधिकारी की 16 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आयोग ने 3 परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया है. इन परीक्षा केन्द्रों में बदलाव से सम्बंधित नोटिस भी 12 अगस्त 2020 को आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र के जरिए जारी भी किया जा चुका है.
परीक्षा केन्द्रों में किए गए बदलाव से सम्बंधित नोटिस, कार्यालय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, संख्या- 8(185) / ई -2 / 2019-20 प्रयागराज, से डेट 12 अगस्त, 2020 को जारी किया गया है. आयोग के जारी किए गए नोटिस के मुताबिक जिन 3 परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है उनमें एक परीक्षा केंद्र प्रयागराज जिले से जबकि बाकी दोनों परीक्षा केंद्र गाज़ियाबाद जिले से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंनें बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा-2020 के लिए प्रयागराज और गाज़ियाबाद जिले में परीक्षा केंद्र का विकल्प चुना था वे अभ्यर्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन कर अपना परीक्षा केंद्र चेक कर सकते हैं.
इन परीक्षा केन्द्रों में हुआ है बदलाव- यूपीपीएससी ने प्रयागराज और गाज़ियाबाद के जिन परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया है वे इस प्रकार हैं-
यूपीपीएससी ने प्रयागराज के साईं पब्लिक स्कूल, रसूलपुर बिशनपुरी कॉलोनी, मुण्डेरा, प्रयागराज (कोड 03/293) को बदलकर इन्द्रजीत साहू कमला देवी इण्टर कॉलेज ब्लाक-बी, जी.टी. रोड बेगम बाजार बमरौली प्रयागराज कर दिया है. इस परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर 506547 से लेकर 511759 रोल नंबर तक कुल 480 अभ्यर्थी शामिल हैं.
वहीँ गाज़ियाबाद में एक परीक्षा केंद्र शम्भू दयाल इण्टर कॉलेज, ब्लॉक-ए, जी.टी. रोड नियर क्लॉक टॉवर, गाज़ियाबाद (कोड 28/042) को बदलकर शम्भू दयाल (पी.जी.) कॉलेज, जी.टी. रोड अपोजिट-एम.एम.जी. हॉस्पिटल गाज़ियाबाद कर दिया गया है. इस परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर 166989 से लेकर 176342 रोल नंबर तक कुल 480 अभ्यर्थी शामिल हैं.
जबकि गाज़ियाबाद के ही दूसरे परीक्षा केंद्र शम्भू दयाल इण्टर कॉलेज, ब्लॉक-बी, जी.टी. रोड नियर क्लॉक टॉवर, गाज़ियाबाद (कोड-28/045) को बदलकर श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, हापुड़ रोड तिराहा जी.टी. रोड गाज़ियाबाद कर दिया गया है. इस परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर 190182 से लेकर 198955 रोल नंबर तक कुल 480 अभ्यर्थी शामिल हैं.
उपर्युक्त परीक्षा केंद्र पर आवंटित अभ्यर्थियों को संशोधित केंद्र के संबंध में सूचना आयोग के वेबसाइट तथा समाचार-पत्रों में भी प्रकाशित करा दी गयी है.
UPPSC BEO Prelimes के बदले हुए परीक्षा केंद्रों की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI