UPPSC Civil Judge Exam Admit Card Released: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल जज परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीपीएससी की ये परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in. ये एडमिट कार्ड यूपी ज्यूडीशियल सर्विस सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2022 के हैं. इस वेबसाइट से कैंडिडेट हॉल टिकट बताए गए स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इस तारीख को होगा पेपर
यूपी ज्यूडिशियल सर्विस सिविल जज परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फरवरी 2023 के दिन किया जाएगा. इस तारीख को एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे की. परीक्षा पांच जिलों में आयोजित की जाएगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिविल जज के कुल 303 पद भरे जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा - “CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT.NO.A-5/E-1/2022, U.P. JUDICIAL SERVICE CIVIL JUDGE (J.D.) (PRELIM) EXAM. 2022”.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और एंटर का बटन दबाएं.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये आगे काम आ सकता है.
ये एडमिट कार्ड हुए डिले
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 17 परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले 30 जनवरी के दिन जारी होने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख आगे बढ़ गई है. नये शेड्यूल के मुताबिक अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया, एआईबीई परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 01 फरवरी 2023 के दिन जारी करेगी.
यहां से करें डाउनलोड
वे कैंडिडेट्स जो एआईबीई की ये परीक्षा दे रहे हों, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - allindiabarexamination.com.
यह भी पढ़ें: यहां निकली सरकारी नौकरी, 1 लाख 70,000 होगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI