UPPSC Exam Calendar 2020: कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के बावजूद 20 अप्रैल 2020 से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय खुल गए हैं. परन्तु लॉकडाउन  के कारण आयोग की मार्च और अप्रैल माह में होने वाली परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं. जिससे जनवरी 2020 में जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर पर जबरदस्त असर पड़ा है. मार्च, अप्रैल में होने वाली चार बड़ी परीक्षाएं और इंटरव्यू  स्थगित करने पड़े हैं. आज से खुले आयोग के कार्यालय में सबसे पहले उन परीक्षाओं के रिजल्ट जो कि दफ्तर बंद होने से लंबित पड़े हैं उन पर काम तो शुरू होगा. परन्तु वार्षिक परीक्षा के कैलेंडर पर फैसला इसके बाद ही लिया जा सकेगा.

जब देशव्यापी लॉकडाउन, जो कि 3 मई तक है, की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. तभी आयोग की बैठक में परीक्षा की नई तिथियों के बारे में विचार कर संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा सकता है. इस समय आयोग की प्राथमिकताओं में रुके हुए रिजल्ट को घोषित करने और मार्च अप्रैल माह में स्थगित हुई परीक्षाओं को आयोजित कराने की होगी.

इन स्थगित परीक्षाओं में से तीन- खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019, कंप्यूटर सहायक परीक्षा 2019 और पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 तो 10 जनवरी 2020 को जरी आयोग के वार्षिक कैलेंडर में शामिल थी, परन्तु आरओ-एआरओ प्री परीक्षा 2016 वार्षिक कैलेंडर में शामिल नहीं थी, क्योंकि इस परीक्षा को निरस्त कर इसे तीन मई को कराने का निर्णय लिया गया था.

इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा 13 सितम्बर 2020 को होनी तय थी परन्तु अभी तक इसकी प्री परीक्षा भी नहीं हो सकी जो कि वार्षिक कैलेंडर के अनुसार इसे 22 मार्च को आयोजित किया जाना था. ऐसी दशा में बीईओ की मुख्य परीक्षा का सितंबर माह में आयोजित होना मुश्किल लगता है.

इसी तरह अभी एपीओ प्रीलिम्स 2018 का रिजल्ट भी घोषित नहीं किया जा सका है. इस लिए 16 मई को इसकी लिखित परीक्षा का आयोजन भी असंभव सा लगा रहा है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI