उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) प्रयागराज ने लेक्चरर (पुरुष / महिला) सरकारी इंटर कॉलेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सरकारी इंटर कॉलेज में लेक्चरर पदों के लिए आवेदन किया है, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रारंभिक परीक्षा इन जिलों में होगी
प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर को एक सत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आगरा, अयोध्या आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर शहर, लखनऊ, मथुरा मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सीतापुर और वाराणसी समेत 16 जिलों के कई परीक्षा केंद्रों पर होनी है.
UPPSC GIC लेक्चरर प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, "1. एडमिट कार्ड:- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ADVT नंबर A-3/E-1/2020, लेक्चरर (MALE/FEMALE) GOVERNMENT INTER COLLEGE,( प्री) परीक्षा-2020"
- क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' लिंक पर क्लिक करें
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
- भविष्य में उपयोग के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास लेकर रख लें.
नोट - उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
NIRF Ranking 2021: IIT खड़गपुर को पछाड़कर IIT रुड़की बना भारत का नंबर 1 आर्किटेक्चर कॉलेज
AP ECET 2021: AP इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के हॉल टिकट जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI